शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश में 108 -102 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवाओं की बदहाली और उसकी मनमानी के चलते आज एक पति अपनीं पत्नी की जिंदगी को नहीं बचा सका जहाँ अपनीं पत्नी की गंभीर हालत और उसको तड़पता देख खुद को संभालना मुश्किल तो हो ही रहा था लेकिन अपनें आसूं भी नहीं रोक पा रहा था किसी तरह वह अपनीं पत्नी को एक ठेली पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचा ही था वैसे ही उसकी गर्भवती पत्नी ने ठेली पर ही दम तोड़ दिया ऐसी घटनाएँ शाहजहाँपुर में ही नहीं आपको पूरे राज्य में देखनें को मिल जाएगी जहाँ लॉक डाउन के चलते कोई वाहन न उपलब्ध होने से गर्भवती महिलाओं और बच्चों बुजुर्गों की मौते हो रहीं है आपको बतादें कि आज शाहजहाँपुर में लॉक डाउन के दौरान मानवता को तार तार करते हुए दिल झकझोर देनें वाली घटना सामनें आई है । जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार की और से गर्भवती महिलाओं एवं आमजन मानस की सुविधाओ के लिए 108 -102 एंबुलेंस सुविधा चालू की गई थी जिसके उलट आज जनपद शाहजहाँपुर में 108/102 एंबुलेंस ने सारी मानवताओं को तार तार करते हुए उसके पति के द्वारा किए गए फोन न उठानें की वजह से उसकी मृत्यु हो गई है आपको बताता चलूँ कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं आमजन मानस से दूर होती जा रही हैं । जिसके चलते ऐसी दर्दनाक घटनाएँ अक्सर सामनें आ रही हैं । ऐसा ही ताजा मामला शाहजहाँपुर जनपद के मोहल्ला मोहल्ला एम एन जेई जलालनगर थाना सदर बाजार का है। जहाँ आज दोपहर अंजुम पत्नी आसिफ को घर में पेट दर्द की शिकायत हुई जब पेट दर्द असहनीय होनें लगा तो उसकी पत्नी ने अपनें पति से जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो उसनें तत्काल डायल 108/102 को फ़ोन किया लेकिन उधर से फोन न उठने और ज्यादा दर्द न सह पानें की बजह से वह अपनीं पत्नी का दर्द नहीं देख पा रहा था जिसके चलते वह मोहल्ले से किसी की ठेली उठा लाया और उस पर वह अपनीं पत्नी को लादकर चल दिया जहाँ लॉक डाउन के चलते रास्ते में भी उसे कोई वाहन नहीं मिला और वह कराहते 2 जिला अस्पताल पहुंचा और उसनें अपनें रुंधे गले से डॉक्टर से अपनीं पत्नी को बचा लेनें के लिए तरह तरह की बिनती की जब डॉक्टरों ने जैसे ही उसकी नब्ज़ पकड़ी बैसे ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया इतना सुनते ही वह बेहोश हो गया जैसे उसके भी पत्नी के प्राण निकल गए हों किसी तरह उसको होश में लाया गया जहाँ उसका और उसके परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है ।
– अंकित शर्मा
शाहजहांपुर