लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण: राशन सामग्री के साथ गांवों को किया जा रहा सेनेटाइज

* राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस सचिव ज्योति रौतेला द्वारा किया गया लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण

*गरीबों को दी जा रही राशन सामग्री,गांवों को किया जा रहा सेनेटाइज,वितरण किए जा रहे मास्क

कोटद्वार।यूँ तो कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में कई नेताओं ने पहाड़ के गांवों में या बाजारों में जाकर लोगो को सेनेटाइज मास्क वितरण किया गया और उसके बाद नेता लोग गोल हो गए , कई नेताओं ने नियम कानून तोड़े तो कई जनप्रतिनिधि ऐसे भी है जो क्षेत्र में गए ही नही केवल बाजार तक ही सीमित रहे या फिर अपने घरो में ही रहे ऐसे में एक शख्सियत ऐसी भी है जो कोरोना के कारण लॉक डाउन में बाहरी शहर में ही फंस गई ,परन्तु जिसकी सेवा करने की नियत रहती है वो कही से भी जनता की सेवा कर सकती है, जी हा हम ज्योति रौतेला की बात कर रहे हैं ।ज्योति रौतेला ने लॉकडाउन में भी अपने स्तर से चौबटयाखाल व लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र के कई में जरुरत मंदो तक राशन पहुचाई ,ओर लॉकडाउन के कारण बाहर शहरों में फंसे कई प्रवासी युवाओं को गंतव्य तक पहुचाने में मदद की ,
और अब जब लॉकडाउन में छूट मिली तो ज्योति रौतेला अपने घर पहुची और खुद को उन्होंने क्वारन्टीन कर दिया जब 14 दिन पूरे हुये तब वो अपने क्षेत्र में लोगो से मिलने पहुची वो चाहती तो अन्य नेताओं की तरह बिना क्वारन्टीन के ही क्षेत्र में जा सकती थी पर पूरे नियम कायदे से अब छेत्र में क्वारन्टीन सेंटरों गाओं में लोगो से मिली गांवों ओर उनके द्वारा लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल विकासखण्ड के चुंडाई, सिसलडी, असनखेत, ढोलकेतखाल, धकसुन, बूचाखाल व सिद्धपुर आदि छेत्रों में सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया व क्वारन्टीन लोगों का हाल चाल जाना, छेत्र में कपड़े के बने मास्क वितरण किये।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।