पिंडरा/वाराणसी-एक गरीब परिवार के युवक को सैनिक से लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर शुक्रवार को गांव पहुँचने युवाओं ने भव्य स्वागत किया और देश के सेवा के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
क्षेत्र के कोर्रा (राजपुर) निवासी स्व0 सोमारू पटेल का पुत्र मोहन प्रसाद पटेल 2003 में सैनिक के रूप में सेना में भर्ती हुआ था। सैनिक बनने के बाद भी कठिन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई करते हुए पुणे से मिलिट्री सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा कोर्स अच्छे अंको से प्राप्त कर एसएसबी की परीक्षा उत्तीर्ण किया। उसके बाद ट्रेनिग पूरा होने पर गत सप्ताह देहरादून में उसे लेफ्टिनेंट कर्नल का ओहदा मिला। कृषक परिवार से सम्बद्ध रखने वाले उक्त युवक मोहन प्रसाद के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में गांव पहुचने पर गांवो के युवाओं ने मिठाई बांटी।इस दौरान ग्राम प्रधान कोर्रा राजनाथ पटेल,डॉ नवीन पटेल, रामसुंदर पटेल, मनीष सिंह, मुनिकेश सिंह, दयाराम यादव ,कुलदीप पटेल,बनारसी मिश्र समेत अनेक लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि गांव के एक सपूत ने हम सबका मान बढ़ाया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी