वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी पूर्वी फाटक पर बुधवार शाम लूट की सुचना जंसा पुलिस को मिली जिस पर पुलिस हलकान रही जाँच में मामला लेनदेन का निकला।मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी राजाबाबू 23 पुत्र मौजे लाल 4000 रूपये के कूपन के माध्यम से साडी की फेरी ग्रामीण क्षेत्र में करते है।ग्रामीण महिलाओं को टीवी,गैस सिलेंडर,मिक्सर,प्रेस इनाम की लालच देकर महिलाओ को कूपन बेच देते है।साडी के साथ मिली कूपन पर अगर टीवी या कोई भी सामान निकलता है तो 4000 रूपये लेकर राजाबाबू उसे देने का कार्य करते है।विगत दो माह पूर्व कोईरीपुर तिराहा बड़ागाँव के रहने वाले राजाराम पाल को कूपन में टीवी निकला था जो की 4 दिन में ही खराब हो गयी।राजाराम ने फेरीवालो को काफी दिनों से खोज रहे थे की उसी बीच गुरुवार शाम दर्शन कर लौट रहे राजाराम व उनके समर्थको ने चौखंडी पूर्वी रेलवे फाटक पर राजाबाबू(फेरीवाले)को देख लिए और रुक कर टीवी का पैसा वापस करने को कहे और उसी बीच दोनों में कहासुनी हुई और राजाराम ने फेरीवाले का मोबाईल लेकर घर चले गए।इसी बीच पीड़ित राजाबाबू ने जंसा पुलिस को लूट की सूचना दे दी।जंसा पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुँच जाँच पड़ताल की और पीड़ित को थाने लेकर आयी।वही जंसा पुलिस ने जब पीड़ित के शिकायत पर राजाराम पाल को बुलाये तो एसओ जंसा के गहन जाँच पड़ताल में मामला लूट का नही लेनदेन का निकला।वही इस बाबत जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना है की मामला जाँच पड़ताल में आपसी लेनदेन की निकली जिससे दोनों पक्षों की नाम पता तस्दीक कर दोनों पक्षों को छोड़ दिया।
रिपोर्ट -एस के श्रीवास्तव विकास जंसा