लाॅक डाऊन के सख्ती से पालन के लिए आलाधिकारी निकले सड़कों पर

* सख्ती के साथ कराया जा रहा लोक डाऊन का पालन

*न मानने वालों पर अब हो सकती है कड़ी कार्यवाही: एडीएम प्रशासन अमित कुमार

मुजफ्फरनगर – लाॅक डाऊन के पालन हेतु जहां एक तरफ जिले के आलाधिकारियों ने बीते दिन मीटिंग के दौरान अपनी मंशा जाहिर कर दी थी तो वहीं इसके पालन के लिए आज जिले के आलाधिकारी खुद सड़कों पर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
जहां एक तरफ डी एम, एस एस पी हाईवे पर बाडरों के निरीक्षण को निकले तो वहीं शहर भर में ऐ डी एम प्रशासन अमित सिंह , नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ,एस पी सिटी सतपाल अंतिल सहित भारी फ़ोर्स शहर भरमन पर निकली ।

यहां शहर के चिन्हित स्थानों पर आलाधिकारियों ने लोक डाउन के कड़ाई से पालन के कराने के लिए एक शपत पत्र( पम्पलेट) ऐसे दो पहियाँ व् चार पहियां वाहन चालकों को दिए है जो लोक डाउन का उलंघन करते देखे गए है ।

यहां अधिकारियों ने बताया की लोक डाऊन के सख्ती से पालन कराये जाने के लिए हम लोग वाहन चालकों को पहले ये शपत पत्र दे रहे और अगर इसके बाद भी वाहन चालक नही मानेगे को उनके खिलाफ और सख्त कार्यवाही भी की जा सकती है ।

अधिकारियों ने यह अभियान शहर के मीनाक्षी चौक, महावीर चौक आदि जगहों पर चलाया और लोक डाउन न मानने वालों को यह शपत पत्र सौंपकर उन्हें आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी है ।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।