लाल बिहारी को कैप्टन रैंक मिलने पर गाँव मे खुशी की लहर

कुशीनगर-तमकुही विकास खण्ड के ग्राम सभा सोन्दिया बुजुर्ग मे जन्में लाल बिहारी प्रसाद को कैप्टन रैंक मिलने की सूचना ज्यों ही गाँव वालों को मिली, ग्राम वासियों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
श्री प्रसाद वर्तमान समय मे अमर शहीद विद्या मंदिर इण्टर कालेज शहीद गाँव चन्दौली मे प्रवक्ता(भूगोल) पद पर कार्यरत होने के साथ साथ 4/91यूपी एन सी सी कम्पनी शहीद गाँव के लेफ्टिनेंट पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।
कल मुगलसराय 91यूपी बटालियन एन सी सी परिसर मे ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर प्रवीर वारिक एवं कमान अधिकारी कर्नल टी एस कैरोन ने श्री लाल बिहारी प्रसाद को कैप्टन रैंक लगाकर सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाई दी।
कैप्टन रैंक मिलने की सूचना ज्यों ही पैत्रिक गाँव के लोगों को मिली।वे फोन कर श्री प्रसाद को बधाई देने लगे और काफी संख्या मे लोग उनके आवास पर उपस्थित होकर उनके बड़े भाई श्री विक्रम प्रसाद को बधाई दिए।इसी क्रम मे नीरज लाल श्रीवास्तव ने कहा कि श्री प्रसाद बचपन से ही मेहनती एवं मेधावी रहे हैं।यह सफलता उनके कठिन परिश्रम की देन है।
इस अवसर पर चन्द्र किशोर प्रसाद, डा० छोटेलाल, अनिल कुमार, नित्यानंद पाण्डेय, विनोद शर्मा, विगू शर्मा, नीरज त्रिपाठी, केदार प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, इन्द्रजीत शर्मा, राजेश सिंह, दीपक सिंह, पंकज शाही, अशोक प्रसाद, दयानन्द गौड़, मनोज तिवारी आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया।
-जटाशंकर प्रजापति,कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *