शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक दिव्यांग बैंक कर्मचारी निजी अस्पताल के सामने एक बार फिर से अनशन पर बैठ गया है । आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज से दिव्यांग की पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है । दिव्यांग की मांग है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर स्थित केके अस्पताल की है । इसी अस्पताल के बाहर पंकज सिंह नाम का दिव्यांग बैंक कर्मचारी एक बार फिर अनशन पर बैठ गया है। इससे पहले वो 18 मार्च 2019 को डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अनशन कर चुका है। दरअसल दिव्यांग बैंक कर्मचारी का आरोप है कि अस्पताल का डॉक्टर कुमार विनसुक और उसकी पत्नी मनिंदर कौर अवैध रूप से गर्भपात कराने का काम करते हैं । डॉक्टर की पत्नी एक सरकारी डॉक्टर है जिस पर प्राइवेट तौर पर इलाज करने का भी आरोप लगा है । दिव्यांग का कहना है कि डॉक्टर और उसकी पत्नी ने मिलकर दिव्यांग बैंक कर्मचारी की दिव्यांग पत्नी का अबॉर्शन किया। जिससे उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई । पत्नी की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ले जाने के लिए बोल दिया । आलम यह है कि गलत इलाज के चलते उसकी पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है । इसी बात से नाराज दिव्यांग बैंक कर्मचारी अस्पताल के सामने अनशन पर बैठ गया है। दिव्यांग की मांग है कि जब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही नहीं की जाती तब तक इसी तरह उस का अनशन जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी है।
अंकित कुमार शर्मा