लाखों की नकली शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक गिरफ्तार जबकि साथी हुआ फरार

मुज़फ्फरनगर /खतौली – थाना खतौली पुलिस एंव आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। लाखों की अवैध शराब,शराब बनाने के उपकरण , खाली शीशी पव्वे ,ढक्कन, रेपर सहित एक बाईक के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है पकड़े गए शातिर आस पास के क्षेत्रों में अवैध शराब की सप्लाई करते थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशनो अवैध शराब बनाने , बेचने एंव इसमें संलिप्तों आदि की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना खतौली पुलिस एंव आबकारी विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी ।जिसके चलते थाना प्रभारी खतौली संतोष कुमार त्यागी व आबकारी टीम के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सतवीर सिंह ने खतौली पुलिस के साथ अलकनंदा नहर पुल नावला रोड के पास दबिश देकर अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब ,शराब बनाने के उपकरण शीशी , ढक्कन आदि लाखों का माल बरामद किया है । यहां अवैध शराब में क्रेज़ी रोमियो , तोफा आदि ब्रांडों की नकली शराब बनाने का धन्दा जोरों पर चल रहा था ।

मौके से एक मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर भी बरामद की गई है सम्भवत जिससे अवैध शराब सप्लाई की जा रही थी। मौके से गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अरविंद पुत्र जयपाल निवासी मोर कुक्का थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर तो वही फरार हुए अभियुक्त का नाम योगेंद्र पुत्र चंद्रभान निवासी हरियाणा हाउस नावला रोड गंग नहर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर व शुभम पुत्र ना मालूम बताया गया है ।

पुलिस पकड़े गए आरोपी एंव फरार आरोपियों के आपराधिक इतिहास एकत्र करने में जुट गई है ।इस अभियान में शामिल उप निरीक्षक सतवीर सिंह,
उप निरीक्षक जयपाल सिंह,कांस्टेबल नदीम,कमलेश्वर कश्यप आबकारी निरीक्षक ,हेड कांस्टेबल रामपाल शर्मा ,हेड कांस्टेबल रिक्स पाल सिंह कांस्टेबल अमित कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट भगत सिंह /वसीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *