बरेली। माफिया अशरफ के साले सद्दाम का खास गुर्गा लल्ला गद्दी इन दिनो गैंगस्टर के मामले मे जेल में बंद है। इधर लल्ला गद्दी के करीबी और रिश्तेदार रंगदारी वसूलने मे लगे हैं। उसके नाम से रंगदारी मांगने का एक और मामला सामने आया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर नाला निवासी अख्तर अली ने बताया कि वह सीबीगंज क्षेत्र के सराय तल्फी स्थित अपने खेत पर गए थे। गैंगस्टर लल्ला गद्दी के रिश्तेदार अबरार गद्दी, जाहिद गद्दी, दानिश गद्दी और राशिद खेत पर आकर लल्ला गद्दी का नाम लेकर धमकाने लगे। लल्ला गद्दी के गुर्गों ने खेत पर निर्माण कराने के बदले दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर अख्तर की पिटाई की गई। अख्तर ने शोर मचाया तो राहगीरों ने उसे बचाया। आरोपी अख्तर की बाइक तोड़कर फरार हो गए। थाना सीबीगंज मे चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले दिनों लल्ला गद्दी के ही रिश्तेदारों ने एक डॉक्टर की पिटाई की थी। मामले मे बारादरी थाने मे रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रंगदारी के कई मामलों से लल्ला गद्दी का नाम जुड़ चुका है। बताया जा रहा है लल्ला गद्दी जेल से गुर्गों को निर्देश देता है। लल्ला गद्दी को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव