राजस्थान-सादड़ी| प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के प्रदेशाध्यक्ष ललित दवे ने देसूरी पंचायत समिति की अधिशाषी अधिकारी रेणु इनकीया से मुलाकात कर प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजनाओ के अंतर्गत हुए विकास कार्यो की जानकारी ली।
रेणु ने बताया कि देसूरी पंचायत समिति छोटी है इसलिए यहां अधिक विकास की गुंजाइश नही थी लेकिन फिर भी काफी मात्रा में विकास हुआ जिसमें आवास योजना में लगभग 900 आवसो का कार्य पूर्ण हो चुका है स्वछ भारत के अंतर्गत लगभग 1103 शौचालय का निर्माण हो चुका है, ठोस कचरा संदर्भ में सारी जानकारी जिला परिषद को भेज दी गई है।
दिनेश लूणिया