बिजनौर- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वी, 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। दसवीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए। बारहवीं में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत और 12वीं में हरेंद्र तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे रही हैं। दसवीं में 83.98 फीसदी लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली है. वहीं बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इस बार 58 लाख 6 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
सीएम योगी ने ट्वीट कर बच्चों को दी बधाई, कहा कि उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई। विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
*12वीं के टॉपर्स की लिस्ट*
0413020 तनु तोमर
2301539 भाग्यश्री उपाध्याय
1324395 आकांशा शुक्ला
0412941 युवराज
1444370 दीक्षा
*10वीं के टॉपर्स की लिस्ट-*
1265612 गौतम रघुवंशी
1949796 शिवम
1940328 तनुजा विश्वकर्मा
1549545 अपूर्वा
1940317 शुभांगी
– अमित कुमार रवि,शेरकोट