रोड वेज ने मारी टक्कर ,एक बालक की मौत एक घायल हालात नाजुक

अमेठी – जगदीशपुर कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित होटल नशेमन के सामने सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही सरकारी रोडवेज बस संख्या यू पी 65 एफ टी 0295 ने सड़क के किनारे जा रहे।दो बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 100 व 108 पर तत्काल सूचना दी।तथा घायलों को इंडोगल्फ़ अस्पताल पहुचाया।जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए।ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।मौके पर पहुँची डायल 100 ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर बस व बस ड्राइवर को थाने ले गए।इस सम्बंध में कमरौली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मृतक बालक की पहचान सरवन कुमार पुत्र रामतीरथ उम्र 11वर्ष व घायल बालक की पहचान सूरज पुत्र जगमोहन निवासी हिडोलनी मजरे बनभरिया हुई।मृतक के पिता राम तीरथ की तहरीर पर रोडवेज बस के चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *