शाहजहाँपुर- रोडवेज बस की टक्कर से टैम्पो पलटा, आधा दर्जन घायल टैम्पो और बस की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिसमें चार लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। मामूली घायल अन्य अस्पतालों में चले गये। आज दोपहर टैम्पो सवारी भरकर मोहम्मदी की ओर जा रहा था। तभी खन्नौत पुल के नजदीक सामने से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने टैम्पो को साइड मार दी। जिससे टैम्पो दूर जाकर पलट गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। बस मौके से फरार हो गयी। तत्काल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायलों में रिंकू (22) पुत्र शेरपाल ग्राम महासिर थाना सिंधौली अपनी पत्नी रेखा (20) व उसकी रिश्तेदार रामकली (45) पत्नी विश्राम ग्राम खिरिया थाना सिंधौली व अन्य लोग हैं। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामूली घायल दवा पट्टी कराकर घर चले गये।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
रोडवेज की टक्कर से टैम्पो पलटा:आधा दर्जन घायल
