रोटरी क्लब ने बांटे बच्चों को स्वेटर

रुड़की- नीमा देवी काला विद्यालय में रोटरी क्लब रुड़की ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।क्लब अध्यक्ष गगन सरीन के संचालन व विद्यालय संचालक वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हर्ष प्रकाश काला की अध्यक्षता मे आयोजित इस स्वेटर वितरण कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि जाने माने शिक्षाविद् व वरिष्ठ साहित्यकार डा योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण ने कहा कि माता,पिता और गुरु ही तीन व्यक्ति ऐसे है जो अपने बच्चों के अपने से आगे बढ़कर देखना चाहते है।उन्होंने माँ को जीवन की पहली गुरु बताते हुए कहा कि माँ ईश्वर के बाद पहली ऐसी शक्ति है जिसके आँचल मे बच्चा स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट ने जहां राज्य निर्माण मे हर्ष प्रकाश काला के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की वही उन्होंने बच्चों मे बेहतर संस्कार व उनके चरित्र निर्माण के लिए विद्यालय मे व्याप्त अनुशासन और उच्चस्तरीय शिक्षा की सराहना की।वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष सरीन ने रोटरी के सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला तो आई आई टी के प्राध्यापक रहे प्रोफेसर राजेश चन्द्रा ने बच्चों को उनके बेहतर कैरियर के लिए उन्हें खास टिप्स दी।इस अवसर पर विरीष्टतम रोटेरियन प्रेम मोहन,वीरेंद्र शर्मा,एस के सिंघल,प्रेम सरीन,सुधीर अग्रवाल,अंजुल गर्ग,कुसुम काला व विद्यालय की अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *