रोजा मंडी समिति में आढ़ती का गोदाम के अंदर फंदे से लटका मिला शव

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर रोजा मंडी समिति में एक आढ़ती का शव सोमवार को गोदाम के अंदर फंदे से लटका बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रंगमहला निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू (40) की रोजा मण्डी समिति मे जेवी एण्ड संस के नाम से अनाज की आढ़त तथा गोदाम भी है। प्रशांत रविवार सुबह आढ़त पर आने के लिए घर से निकले थे। घर न लौटने परीजनो ने सोच की कही रुक गए है। सोमवार सुबह परीजन प्रशांत को तलाश रहे थे। उधर मंडी समिति में एक मजदूर ने प्रशांत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम के अंदर रस्सी के सहारे लटका देखा। घटना से मंडी समिति में हड़कम्प मच गया।सूचना पर उपजिलाधिकरी सदर सुरेंद्र सिंह, रोजा कोतवाल अशोक पाल सिंह भारी पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ रोजा मंडी समिति पहुंचे।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किये। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व कोतवाल ने परीजनो व आढ़त पर काम करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उपजिलाधिकरी सदर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आढ़ती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला है।आढ़ती मानसिक अवसाद से ग्रस्त था। जिसका उपचार चल रहा था परीजनो ने बताया कि सरकारी नीतियों के चलते कारोबार मंद चल रहा था। मृतका का काश्तकारों पर भी काफी रुपया बकाया थे। मंदी व उधारी के चलते प्रशांत अवसाद में आ गये और खुदकुशी कर ली आढ़ती द्वारा खुदकुशी करने की खबर फैलते ही अन्य आढ़ती भी मंडी समिति पहुंच गए। आढ़ती व्यपार मंडल के तत्वधान में आढ़तीयो ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर अध्यक्ष उमाशंकर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रशांत द्वारा खुदकुशी की गई है।अध्यक्ष उमाशंकर अन्य मंडी कारोबारियों ने कारोबारियों पर लगाए जाने वाले मंडी शुल्क व यूजर चार्ज को समाप्त करने की मांग की है।

अंकित शर्मा
शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।