*तेन्दूखेड़ा विकासखंड के झलौन और समनापुर मे लगा रोजगार मेला
मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – आजीविका मिशन की पहल अच्छी है युवाओं के लिए बेहतर अवसर है कि रोजगार देने वाली कंम्पनी ही हमारे घर आई है सभी उत्साह के साथ शामिल होकर रोजगार से जुडे इसी के तरह बुधवार को तेन्दूखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत झलौन और ग्राम पंचायत समनापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया इस मेले में कंपनियों ने सहभागिता करते हुए पात्र बेरोजगार युवकों को रोजगार के चयनित किया इस दौरान निदान टेक्नोलॉजी से -39 बेल स्पिन इंडिया-38 ब्लॉसार सिक्योरिटी-12 इन कंपनियों ने बेरोजगार युवकों का चयन किया इस प्रकार कुल 144युवक युवतियों का पंजीयन किए गए जिसमें से 89 प्रतिभागियों का चयन किया गया है रोजगार मेला संपन्न कराने में जिला परियोजना अधिकारी प्रबंधक श्याम गौतम डीपीएम दमोह अरविंद चंदेल विकासखंड प्रबंधक सुमित तिवारी कमलेश अहिरवार विनीत सिंह हेंमत कुमार संगीता प्रजापति गोपाल सहित आजीविका मिशन के सभी कर्मचारी मौजूद थे इस दौरान रोजगार मेले में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
– विशाल रजक, तेन्दूखेड़ा