वाराणसी/सेवापुरी – केंद्र सरकार के चार वर्ष पुरे होने पर भाजपाइयों में ख़ुशी की लहर है।भाजयुमो के जिला संयोजक मुकेश सिंह राजा के नेतृत्व में सोमवार को पूर्वाह्न दर्जनों कार्य कर्ताओ ने मोटर साईकिल रैली निकालकर सेवापुरी,रोहनिया,पिंडरा बिधान सभा क्षेत्र का भ्रमण किया।इस दौरान भाजपाइयों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार वर्षो में हुए विकास कार्यो की लोगो उपलब्धिया बताई।रैली रामेश्वर, जंसा, अकेलवा,कपसेठी,गोराई बड़ौरा,हाथी,धौकलगंज,साईपुर कालिका बाजार होते हुए वाराणसी के लिए रवाना हो गई। रैली में भोला शंकर मिश्रा,हिमांशु सिंह,अजय कुमार मिश्रा,शुभम सिंह,पंकज तिवारी,धनंजय सरोज,अनिल पाण्डेय,शैलेश सिंह,अनुराग मिश्र सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी