बहेड़ी, बरेली। रेलवे मे नौकरी के नाम पर एक ठग ने एक लाख साठ हजार रुपए ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर ठग झगड़े पर उतारू हो गया और पीड़ित युवक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव उनई मकरुका के मो. आरिफ़ पुत्र सगीर अहमद का कहना है कि वह शिक्षित बेरोजगार युवक है। पास के गांव मिर्जापुर रंजीत के लालाराम ने उससे कहा कि उसके रिश्तेदार रेलवे मे नौकरी करते है और वह रेलवे मे ग्रुप डी मे आठ लाख मे नौकरी लगवा देगा। उसे पेपर मे भी कुछ नही लिखना होगा। बस फिलहाल एक लाख रुपए देने होंगे। बाकी पैसे बाद में देने होंगे। उसने अपना बहेड़ी की ही नैनीताल बैंक का खाता देते हुए एक लाख रुपए डलवा लिए। जब परीक्षा का समय आया तब उसने 60 हजार रुपए और ले लिए। रिजल्ट आने पर उसकी नौकरी नही लगी। तब उसे ठगी का एहसास हुआ और उसे लोगों ने बताया कि वह लोगों को ऐसे ही ठगता है। जब उसने अपने एक लाख 60 हजार रुपए वापस मांगे तो उसने उसे गालियां देते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरिफ की तरफ से लालाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव