पूँछ (झांसी) आज सुबह करीब 8 बजे ग्राम सेसा से पहड़गाव जाने वाले मार्ग पर बने रेलबे ब्रिज के समीप पटरियों के किनारे किसी अज्ञात करीब 70 वर्षीय बृद्ध व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिलीl जिसपर मौके पर जाकर देखा तो बृद्ध व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित थाl जिसने बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाया होगाl म्रतक के पास से सफेद तौलिया कमर में गर्म पट्टी बंधी हुईl नीला अन्डर वेयर सफेद गमछा व एक लाठी मिलीl समचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थीl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू