रेप मे फंसे भाजपा नेता अनीस पर एक और मुकदमा, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र निवासी महिला नेता ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रहे अनीस अंसारी पर नई रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मुकदमे में अनीस के साथ ही उसकी पत्नी व तीन बेटे नामजद हैं। दुष्कर्म के मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने की खातिर मारपीट, अभद्रता व धमकाने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि भाजपा की इस महिला नेता ने कुछ महीने पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी पर शादी का झांसा देकर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद उसे पद से हटा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि चार्जशीट लगने के बाद से ही अनीस उसे बहलाकर समझौते का दबाव बना रहा है। आरोपी ने विश्वास दिलाया कि वह उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखेगा और 26 फरवरी को अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो अनीस अंसारी, उसकी पत्नी अफरोज और उसके तीनों बेटे शानवाज, साहिल और कैफ ने उसे जबरदस्ती घर के अंदर खींच लिया। सभी ने उनके साथ मारपीट कर गालीगलौज किया और धक्का देकर घर से निकालकर दरवाजा बंद कर लिया। पीड़िता का कहना है कि वह रात भर अनीस अंसारी के दरवाजे पर बैठी रही और वह अंदर से गालीगलौज कर गायब करने की धमकी देता रहा। उसकी पत्नी अफरोज ने कई बार रुपयों का लालच देकर समझौता करने का दबाव बनाया। जब उसने रुपये लेने से इनकार कर दिया तो यूपी 112 को फोन करके झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब वह अपने पांच बच्चों के साथ बेसहारा घूम रही है। उसकी तहरीर पर बारादरी पुलिस ने अनीस अंसारी, अफरोज, शानवाज, साहिल और कैफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पुराने मामले में चार्जशीट हो चुकी है। पुलिस अनीस और उसके परिवार के खिलाफ नई रिपोर्ट दर्ज कर जांच मे जुट गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *