•उत्तरप्रदेश के कई जिलों से आई ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने की कार्यवाही- तीन गिरफ्तार
रूड़की/हरिद्वार- उत्तरप्रदेश के कई जिलों की ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम और हरिद्वार के ड्रग कंट्रोल विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज रूड़की मे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों की नकली दवाइयां बनाने वाली कई फर्जी फैक्ट्रियों पर छापेमारी की है इस छापेमारी में टीम ने भारी मात्रा में तैयार की गई नकली दवाइयां,उनके रैपर,पैकिंग मशीन और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है टीम ने नकली दवाइयों की फर्जी फैक्ट्री के तीन संचालको को भी रंगे हाथ नकली दवाइयों की पैंकिग करते हुए पकड़ा है जिनको गंगनहर पुलिस के हवाले कर दिया गया
हरिद्वार से लेकर उत्तरप्रदेश के कई जिलों में फैले नकली दवाइयों के इस सिंडिकेट को तोड़ने और इस कार्यवाही को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए हरिद्वार के ओषधि निरीक्षक नीरज कुमार पिछले छह महीने से दिन रात मेहनत कर रहे थे जिनकी मेहनत रंग लाई और मुरादाबाद,अमरोहा और बिजनौर के ओषधि निरक्षको की टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक साथ नकली दवाइयां बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों पर ना सिर्फ छापेमारी की बल्कि तीन आरोपियों सहित भारी मात्रा में नकली दवाइयों के साथ कई पैकिंग की मशीने भी बरामद की है
बता दे की करीब छह महीने पहले उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले में मल्टीनेशनल कंपनियों की दवाइयों को निर्धारित मूल्यों से कम कीमत पर बेचे जाने की सुचना मिलने पर ड्रग कंट्रोल विभाग ने जांच में पाया था की दवाइयां नकली है और आस पास के कई जिलों में ऐसी ही नकली दवाइंया भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है गहराई से पड़ताल करने पर पाया गया की यह नकली दवाइयां रूड़की से सप्लाई की जा रही है जिसके बाद हरिद्वार के ओषधि निरक्षक नीरज कुमार से संपर्क कर जानकारी दी गई और उनसे इस नेटवर्क को तोड़ने में सहयोग माँगा गया इसके बाद से ही नीरज कुमार ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया और पुख्ता जानकारी मिलने पर आज मुरादाबाद,बिजनौर और अमरोहा ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने हरिद्वार ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की और इस नेटवर्क को काफी हद तक धवस्त कर दिया इन टीमों की और से अभी कई और कार्यवाही होनी है जिसके लिए टीम अभी भी क्षेत्र में ही घूम रही है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट