रूडकी/हरिद्वार- रुड़की में बस स्टैंड के समीप उस समय हंगामा हो गया जब यातयात पुलिस ने मोबाईल पर बात करते हुए बाईक चला रहे दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। युवकों ने हंगामा करते हुए पुलिस कर्मी से चालान बुक छीनने का प्रयास किया। लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
रुड़की में रोडवेज बस स्टैंड के समीप यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार सैनी अधिनिस्थो और होमगार्डों के साथ वहानों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक होमगार्ड को बाईक सवार दो युवक जाते दिखाई दिए जिसमें चालक हेलमेट के नीचे मोबाईल लगागकर बात करता जा रहा था होमगार्ड ने उन्हें रोका तो दोनो युवक भड़क गए और पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाने लगे काफी देर तक हुए हंगामे के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। जब ल हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार से चालान बुक निकालकर दोनों चालान भरना शुरू किया तो भड़के युवकों ने उनसे चालान बुक छीनने का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख यातायात उप निरीक्षक योगेश सक्सेना और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल भी मौके पर पहुंचे। अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। यातयात पुलिस द्वारा मोबाईल पर बात करते समय वाहन चलाने के आरोप में उक्त युवकों का चालान काट दिया ।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट