हरिद्वार/रुड़की- रुड़की में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अटल अनपूर्णा कैंटीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कैंटीन तहसील में आने वाले एवं अन्य लोगों के लिए वरदान साबित होगी।
रुड़की तहसील में अटल अनपूर्णा कैंटीन का विधिवत उद्घाटन हो गया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं शहरी विकास मंत्री ने पूजन कर और फिर फीता काटकर इस कैंटीन का संचालन शुरू करवाया। इस कैंटीन ने तीस रुपए थाली की हिसाब से भोजन मिलेगा। थाली में चार रोटी चावल और दो सब्जियां मिलेंगी। केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस भागदौड़ के जीवन में शुद्ध और स्वच्छ भोजन लोगों की आवश्यकता है और इस कैंटीन में कम दाम में लोगों को यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि तहसील में प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं
उन्हें तो इस कैंटीन का लाभ मिलेगा ही साथ ही आम लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल, तहसीलदार मंजीत सिंह गिल, ब्लॉक प्रमुख मनविंदर कौर, अपर तहसीलदार सुशीला कोठियाल, सुशील त्यागी, धीर सिंह, अजय सिंघल, नवीन जैन, सागर गोयल, अनुज जैन,मौजूद रहे