रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों का हंगामा, प्रमोट करने की मांग

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों ने कोरोना काल में प्रमोट न किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। शुक्रवार को मंडल भर के 14 कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। बीएससी एग्रीकल्चर छात्रों का कहना था कि उनका रिजल्ट काफी समय बाद जारी किया गया, जिसमें उन्हें फेल कर दिया है जबकि कॉलेज प्रशासन ने उनसे फीस लेकर अगली क्लास में एडमिशन भी दे दिया है और छात्र कॉलेज में उपस्थिति भी हो रहे है। छात्रों का कहना है कि अब विश्वविद्यालय की तरफ से उन्हें फेल किए जाने के बाद उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग रहा है। इसलिए छात्र प्रदर्शन कर रहे है। जिससे उन्हें तुरंत अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। वहीं यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों का प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक कमेटी गठित कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही रोहिलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन में बातचीत करने के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाया लेकिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रस्ताव को ठुकरा कर अपना हंगामा जारी रखा और अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का हंगामा बढ़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस फोर्स को बुलवा लिया। मौके पर पांच थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया। वहीं जब काफी देर तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो उसके बाद सभी छात्र यूनिवर्सिटी गेट के सामने रोड को जाम करने के लिए चल पड़े, जिसे देखकर आनन-फानन में पुलिस बल ने गेट को बंद कर दिया। जब छात्रों को कोई आश्वासन नहीं मिला तो उन्होंने शुक्रवार की शाम को एक बार फिर से हंगामा कर दिया। छात्र लगातार नारेबाजी पर जुटे रहे। पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात थी। छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।