रुहेलखंड विश्वविद्यालय: एडमिशन का आखरी मौका

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश के लिए शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद से यूनिवर्सिटी में पंजीकरण कराने की वेबसाइट बंद हो जाएगी। ऐसे में छात्र छात्राओं के पास सिर्फ आज की रात 12 बजे तक का ही समय से बचा है। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ने अब अपनी तिथि बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जब तक छात्र-छात्राओं का पंजीकरण नहीं होगा तब तक यह अपना प्रवेश किसी भी कॉलेज में नहीं करा पाएंगे। न ही कालेजों की ओर से उनका प्रवेश पूरा माना जाएगा। अभी तक छात्र-छात्राएं भी पंजीकरण कराने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही थी। लेकिन जैसे ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी वेबसाइट को बंद करने के लिए अंतिम तिथि का निर्धारण कर दिया तो दाखिले का ग्राफ भी बढ़ने लगा। इसी के साथ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लोड भी बढ़ने से छात्रों को पंजीकरण कराने मे परेशानी आने लगी है। बार बार साइड के बंद होने से छात्र भी घंटों ऑनलाइन सिस्टम से जूझते नजर आए। क्षेत्र के सबसे बड़े महाविद्यालय में जहां हर साल सीटों से कई कई गुना आवेदन आते थे लेकिन इस बार सीटों की संख्या के अनुसार ही आवेदन आए हैं। कॉलेज में स्नातक में कुल 4480 सीटें हैं। जिन पर अभी तक लगभग 7000 आवेदन ही हो पाए है। वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ के कारण छात्र इस बात से भी परेशान हैं कि दो दो बार फार्म भरकर जमा करना पड़ रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।