रिश्वत में पकड़ा गया दरोगा तो भड़के इंस्पेक्टर, कहा- पत्रकार और एंटी करप्शन मेरा क्या कर लेंगे

बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ के दरोगा जितेंद्र कुमार को एंटी करप्शन टीम ने हाल ही में रिश्वत लेते गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरोगा को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार का बेहद खास बताया जा रहा है। इससे इंस्पेक्टर और बौखला गए हैं। सोमवार को थाना प्रभारी की दो ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हुई हैं। इनमें से एक मे वह उस किसान को धमका रहे हैं जिसने अपने खेत से मिट्टी चोरी की रिपोर्ट कराई थी। इसमें तहरीर में ईट भट्ठा मालिक का नाम दिया गया था लेकिन एफआईआर में नाम गायब था। किसान ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। किसी ने उसकी शिकायत एक्स पर पोस्ट कर दी कि इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपये लेकर भट्ठा मालिक का नाम निकाल दिया है। इस पर भड़के इंस्पेक्टर किसान से कह रहे हैं कि पत्रकार मेरा कुछ नही कर पाएंगे। पत्रकारों को अपशब्द कहे। वही दूसरी रिकार्डिंग मे खनन का ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने को लेकर एक प्रधान इंस्पेक्टर से अनुरोध कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि खनन की अनुमति है। यहां भी इंस्पेक्टर वाहन का फोटो खींचने वाले पत्रकारों को लेकर गालीगलौज कर रहे हैं। कह रहे हैं कि दरोगा जितेंद्र मेरा खास बताया जा रहा है लेकिन मैं लगातार अधिकारियों से कह रहा था कि इसे हटा दो, यह मेरे कब्जे में नही है। अधिकारियों ने मेरी सुनी होती तो ये नौबत नही आती। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। मामले में शीशगढ़ इंस्पेक्टर से लेकर चौकी पुलिस पर तैनात स्टाफ तक निशाने पर है। बताया जा रहा है कि चौकी पुलिस इस कदर बेलगाम थी कि पुलिस कर्मी वर्दी तक नहीं पहनते थे। विभागीय जांच में चौकी पुलिस के साथ ही शीशगढ़ थाना प्रभारी भी जांच के लपेटे में आ गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *