लखीमपुर/खीरी- हाल ही मे सम्पन्न हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव मे जिलाध्यक्ष पद पर जीतकर आये रियाज अहमद “मोनू” का आज जिला मुख्यालय पर बडी़ धूमधाम से स्वागत किया गया। सनद रहे, जिले मे हुये अध्यक्ष पद के चुनाव मे रियाज अहमद मे एक बडे अन्तर से जीत हासिल की जिसमे उनके प्रतिद्वंदी को महज 173 वोट ही प्राप्त हुये। आज जिला मुख्यालय मे आयोजित सम्मान समारोह मे अपने पहले संबोधन मे रियाज ने आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया। इस पद पर पंहुचने के पीछे भी इन्हे काफी संघर्ष का सामना करना पडा। सन 2016 मे यूथ कांग्रेस मे विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से राजनीति मे कदम रखने वाले रियाज अहमद को उनके संघर्षों से पहले अल्पसंख्यक युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया और बाद मे आपको प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी से नवाजा गया।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य दीपक बाजपेयी,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव नकुल सक्सेना,ज़मीर हसन आब्दी सोशल मीडिया प्रभारी 143कस्ता ,ज़िला प्रवक्ता पंकज दीक्षित, कामिल उस्मानी, अश्विनी पान्डेय सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी
रियाज़ अहमद मोनू के ज़िलाध्यक्ष बनने के बाद हुआ ज़ोरदार स्वागत
