रिछा, बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात जिस स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसने हाल ही में 70 आशाओं को ट्रेनिंग दी थी। इससे स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सीएचसी रिछा में तैनात वीसीपीएम कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद अस्पताल को सैनिटाइज कराकर रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया था। अस्पताल में आरबीएसके के डॉक्टरों की सैंपलिंग हो चुकी है। उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। सोमवार को सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच की जाएगी। इधर जानकारी में आया है कि जिस स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसने हाल ही में सीएचसी से जुड़ी 70 आशाओं को ट्रेनिंग दी थी। इससे स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है सीएचसी प्रभारी डॉ आर के वर्मा ने बताया कि सोमवार को अस्पताल खुलने पर सभी आशाओं व संगिनियो की जांच होगी।।
बरेली से कपिल यादव