फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर के कंट्रोल रूम में तैनात संग्रह अमीन की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत महसूस की है। फरीदपुर के संग्रह विभाग में तैनात संग्रह अमीन अवधेश कुमार को कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम में तैनात किया गया था। दो दिन पहले अवधेश कुमार को तेज बुखार आया। जिसके बाद ड्यूटी के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में अवधेश कुमार को बरेली के 300 बेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंट्रोल रूम सहित एसडीएम और सीओ कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। डॉक्टरों की टीम में संग्रह अमीन के ब्लड का नमूना जांच के लिए भेजा। कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मचारी उस दिन से भयभीत थे। संग्रह अमीन अवधेश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं मोहल्ला बक्सरिया और कानूनगोयान के लोगों के ब्लड के नमूने में कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है।।
बरेली से कपिल यादव