शेरकोट(बिजनोर)- भगवान श्री राम जी के आदर्शों को मंच के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाली रामलीला अब कुछ लालची और अय्याश लोगो की वजह से रासलीला में तब्दील हो चुकी है।
जी हां इस समय मिर्जापुर ,सहित क्षेत्र के कई ग्रामों में धड़ल्ले से रामलीला मंच पर अश्लील डांस जारी है,जहां सिर्फ पेसो की बरसात ही नही बल्कि खुलेआम नाच रही लड़कियों से अश्लीलता भी हो रही है,जिसके चलते हर समय इन क्षेत्रों में आपसी खूनी संघर्ष भी होने के आसार लगातार बने रहते हैं।ऐसे ही एक मामले के अंतर्गत अभी कुछ दिन पहले ही पड़ोसी गाँव में भी ऐसे ही एक आयोजन में विवाद हुआ था जिंसमे कई लोग चोटिल हुए थे।
यहां आपको ये भी बताते चले कि रामलीला मंच पर इस तरह अश्लील आयोजन पर उच्चाधिकारियों की सख्त मनाही है पर उसके बावजूद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत और लचीलेपन की वजह से मिर्जापुर में हर रोज़ इस तरह का नँगा मंच जारी है ।सूत्रों के मुताबिक बीती रात मिर्जापुर में जमकर अश्लील डांस हुआ जहां नाचने वाली लड़कियों पर भारी तादाद में नोट उड़े,जिनको समेटने वाले कमेटी के लोग फुले नही समा रहे हैं और अपनी इस हराम की कमाई से खाकी और खादी दोनो की खूब सेवा कर रहे हैं।बताया जा रहा है की भगवान राम के आदर्शों की धज्जियां यूँ उड़ाने में क्षेत्र के कई सफेदपोश भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।बरहाल अब देखना ये है की लाखों समेटने वाले लोग इस अश्लील डांस में होने वाले दंगे फसाद को किस तरह काबू पा सकेंगे।
रिपोर्ट/शेरकोट -अमित कुमार रवि
राम लीला के मंच पर हो रही है रासलीला:प्रशासन बना मूक दर्शक
