बरेली। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में जनमानस की सहभागिता के लिए हो रहे आयोजनों की श्रंखला में झूलेलाल द्वार से राम रथ यात्रा निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची। वहां चालीसा पाठ के बाद विश्राम किया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह राम रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महानगर प्रचारक विक्रांत ने बताया कि राम जी हमारी आस्था ही नहीं बल्कि देश की संस्कृति और सभ्यता की भी पहचान है।भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी समस्त हिंदू जनमानस की है। जिसमें हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मकर संक्रांति से प्रत्येक हिंदू परिवार के घर घर जाना है और उनसे यथासंभव निधि लेना है। राम रथ यात्रा झूलेलाल द्वार से शुरू होकर सलेक्शन पॉइंट कोहडापीर, कुतुबखाना होते हुए सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। जहां हनुमान चालीसा का पाठ होने के बाद राम रथ यात्रा को विश्राम दिया गया। श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह राम रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इसके साथ जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई। राम रथ यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही राम रथ यात्रा की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। राम रथ यात्रा में अतुल खंडेलवाल , पवन अरोरा, रामाशंकर कौशिक, केसी गुप्ता आनंद का विशेष योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव