बरेली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा करने के लिए स्वयं सेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर सहयोग मांगा गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सर्वसमाज से सहयोग लिया जा रहा है। 15 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में रामभक्तों की टोली घर घर सहयोग मांगे जाने की तैयारी कर रही है। रविवार को समाज में चेतना जगाने के उद्देश्य से मालवीय नगर के वीरसावरकर नगर बस्ती की हनुमान शाखा के स्वयं सेवकों ने कॉलोनी के लोगों के साथ जय श्री राम जय राम जय जय राम के कीर्तन करते हुए कॉलोनी में ही फिर प्रभात फेरी निकाली। राम की यह टोली ने घर-घर जाकर लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की। अभी हाल में इस को लेकर बैठक भी हुई थी। राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अलग-अलग कॉलोनी, मोहल्ले में जाकर प्रभात फेरी भी निकालेंगे। साथ ही उनसे राम मंदिर के लिए सहयोग भी मांगेंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री रमाशंकर, विभाग सहसंघचालक अतुल खंडेलवाल, संपर्क प्रमुख संजय शुक्ला, नगर कार्यवाहक अजय गुप्ता, पुनीत अरोरा, अमित कंचन, अतुल सिन्हा, मयंक गोयल, ललतेश लालवानी, वरुण अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अंशुमान त्रिपाठी, आशीष अग्निहोत्री, मनोज भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहेंगे। ऐसी प्रभातफेरी महानगर की अन्य बस्तियों में भी निकाली जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव