•मृतक शिवम माँ-बाप का इकलौता 8वीं का छात्र था
•घटना स्थल पर फायर विग्रेड व एनडीआरएफ की टीम ने घण्टों किया खोजबीन नही मिली शव
वाराणसी- जंसा थानांतर्गत पुलिस चौकी रामेश्वर क्षेत्र के वरुणा घाट पर दोपहर डेढ़ बजे साथियो के साथ स्नान करने आये शिवम मौर्य 13 वर्ष निवासी ग्राम हथिवार थाना बड़ागांव किशोर की डूबने से मौत हो गई।प्राप्त•○ जानकारी के आधार पर मृतक शिवम मौर्य पुत्र अशोक मौर्य जेडीएस स्कुल के कक्षा 8वीं का छात्र रहा।जो तैरना नही जानता था।साथी संग नदी में नहाने पहुंचा की सीढ़ी से पैर फिसल गया।गहरे व बहाव पानी में चले जाने से डूब गया।स्नान करने के लिए साथ आये साथी 2 किमी दूर घर जाकर सुचना दिए।वहां से परिवार सहित ग्रामीण आये।काफी खोजबीन किये पर डेड बॉडी नही मिली।रामेश्वर चौकी प्रभारी संजय कुमार दुबे ने घटना की सुचना जंसा थानाध्यक्ष मनोज कुमार को देकर फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम भेजने की मांग की जिस पर दो टीम घटना स्थल पहुंची।माँ सुनीता देवी व परिजनों के अनुसार यदि तुरन्त पुलिस बल रामेश्वर को सूचित साथी बच्चों ने किया होता तो डूबने से पुलिस बचा ली होती।घटना की सुचना पर भारी भीड़ जमा होकर डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रही है।वही एनडीआरएफ के एसआई नागेन्द्र सिंह का कहना है की नदी में बहाव बहुत तेज है और अंधेरा हो रहा है अब लगता है सुबह ही शव बरामद हो पायेगी।समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की दो टीम खोजबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा