बरेली- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा देश भर में धूमधाम से सम्पन्न हो गया. इस अवसर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के रामलीला मैदान में भी बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया युद्धभूमि में राक्षसराज रावण के अट्टहास ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया,जयश्री राम के उद्घोष और आतिशबाजी के साथ बुराई के प्रतीक रावण, के पुतला धूं-धूं कर जल उठा। रामलीला स्थल पर भारी भीड़ थी।
मंचन में राम रावण व कुम्भकर्ण मेघनाद को श्री राम ने मार गिराया वानर सेना में श्री हनुमान के साथ लंका पर चढ़ाई कर एक-एक राक्षस को मारना शुरू किया। हर ओर जय श्रीराम के जयकारों की गूंज रही। श्रीराम और रावण के बीच हुए भीषण महासंग्राम में रावण मारा गया, और इसी के साथ मैदान में खड़े रावण के विशालकाय पुतला धूं-धूं कर जल उठा।
मेला कमेटी अध्यक्ष अन्नू लाला , मंत्री महीपाल सिंह ,सत्यप्रकाश अग्रवाल ,चक्रवीर सिंह चौहान,अजय सक्सेना,बंटी मौर्य , सतीश माहेश्वरी,संजय चौहान,सुनील पांडेय,दीपक गोयल, गंगाराम यादव, गौरव मिश्रा ,ओबेन्द्र चौहान , लालमनी गुप्ता,सरजू यादव,ओमपाल सिंह,सुनील शर्मा, विनीत शर्मा,प्रेमपाल गंगवार,आदि ।
– बरेली से सौरभ पाठक
रामलीला मैदान में भी बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का किया गया दहन
