रामगंगा नगर आवासीय योजना की सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगने का कार्य शुरू

बरेली। बीडीए की रामगंगानगर आवासीय योजना के तहत बन रही 45 मीटर चौड़ी और करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगने का कार्य शुरू हो गया है। इसका निर्माण जून के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। डोहरा रोड की ओर से इस सड़क के हॉटमिक्स का कार्य भी शुरू हो गया है। इस रोड के बनने के बाद रामगंगानगर के लोगो के साथ बीसलपुर और डोहरा रोड के बीच लोगो का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। इस रोड को बीडीए ने अटल पथ नाम दिया है। रामगंगानगर आवासीय योजना के सभी सेक्टरों के लोगो को मुख्य सड़क का लाभ देने के लिए बीडीए ने इस आवासीय परियोजना के अंदर से बीसलपुर और डोहरा रोड को जोड़ने के लिए करीब 45 मीटर चौड़ी और दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण स्वीकृत किया है। इसके निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब सड़क के बीच डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही है। ये लाइटे हर 15 मीटर की दूरी पर लगाई जा रही हैं। इनके लगने के बाद शाम होते ही पूरी सड़क रोशनी से जगमग हो जाएगी। इस रोड के बनने के बाद से रामगंगानगर के लोगों को आवागमन में काफी राहत हो जाएगी। साथ ही बीसलपुर से डोहरा के बीच आम राहगीरों को भी इसका लाभ मिल जाएगा। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस रोड का काम तेजी से पूरा कराने के लिए कार्यदायी एजेंसी पर शिकंजा कसा जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।