वाराणसी/पिंडरा- आशियारा कराटे इंटरनेशनल के तत्वावधान में राज्य स्तरीय चार दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का समापन सोमवार को फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के खेल हुआ।
विंटर कैंप 2018 के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 125 से अधिक युवाओ ने प्रशिक्षण लिया।
मुख्य प्रशिक्षण कर्ता दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय कोच हुसैन नारकर और महाराष्ट्र के प्रमुख शिहान दया शंकर पाल ने युवाओं को कराटे के विविध कलाओं का अभ्यास कराते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया।
शिविर में गुजरात, महाराष्ट्र (मुंबई), छत्तीसगढ़, पंजाब, गोरखपुर, सूरत, अहमदाबाद, वाराणसी समेत अनेक प्रदेश से 125 छात्रों (युवाओ) ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस दौरान उन्हें कराटे के प्रयोग, कराटे की तकनीक से कठिन वस्तुओं को तोड़ना सीखने के साथ प्रदर्शन किया । इसके अलावा सोनम केवट ने एरियल और मल्खम की मनोरंजक तरीके से प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट मुंबई के अधिवक्ता आरपी सिंह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता
रामानुज यादव व संचालन महेश सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, संजीव सिंह, वीरेंद्र दुबे, वीरेंद्र यादव, संजीव श्रीवास्तव,सुरेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)