राजीव खण्डेलवाल ने बीइंग भगीरथ के साथ की गंगा सफाई

हरिद्वार- फिल्मी कलाकार राजीव खण्डेलवाल ने बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य सुभाष घाट पर गंगा सफाई अभियान में हिस्सा लिया। हरिद्वार के तीर्थ स्थलों पर दर्शन भी किए। राजीव खण्डेलवाल अनेकों टीवी सीरियलों व फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल व उनकी टीम द्वारा बनायी गयी स्वच्छता दीवार का अवलोकन कर टीम की सराहना की। इस दौरान राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि गंगा हमारी आस्था की पहचान है। गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। बीइंग भागीरथी टीम के प्रयास सराहनीय हैं। तीर्थनगरी की पहचान मां गंगा से ही देश दुनिया में जानी जाती है। बीइंग भगीरथी की टीम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रचार प्रसार मिलना चाहिए। उन्होंने शिखर पालीवाल को यह भी आश्वासन दिया कि टीवी के माध्यम से गंगा सफाई अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। संयोजक शिखर पालीवाल ने धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार आए राजीव खण्डेलवाल को मंशा देवी, चण्डी देवी एवं पौराणिक सिद्ध पीठों के दर्शन कराए। साथ ही हरकी पैड़ी की भव्य आरती का भी दर्शन कराया। शिखर पालीवाल ने बताया कि टीवी कलाकार राजीव खण्डेलवाल ने दो दिन हमारे साथ गंगा सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया। शिखर पालीवाल ने यह भी बताया कि उनके द्वारा ट्वीट्र पर गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने की लोगों से अपील की गयी। आध्यात्मिक नगरी में मंदिरों के अलौकिक दृश्यों का अवलोकन कर उन्होंने खूब सराहा। बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों की भी गंगा के प्रति चलाए जा रहे इस योगदान की सराहना की। राजीव खण्डेलवाल ने अपने भ्रमण के दौरान वृद्ध रिक्शा चालक से रिक्शा नहीं चलवाया और स्वयं हरिद्वार की सड़कों पर रिक्शा चलाकर एक सकारात्मक संदेश भी दिया। बीइंग भगीरथ की पूरी टीम को आगे गंगा सफाई अभियान में जुड़ने का भी आश्वासन दिए जाने से बीइंग भगीरथ के गंगा भक्त काफी प्रसन्न हैं। राजीव ने टीम बीईग भगीरथ द्वारा पेंटिंग कर बनाए गये वेस्ट पोईंट तो सेल्फ़ी पोईंट बनाए जाने पर शिखर पालिवाल एवं टीम की सराहना करी। इस अवसर पर शिवम अरोड़ा, हन्नी सैनी, सागर पुरोहित, जितेंद्र चैहान, वेणु त्यागी, अभिनव, अभिषेक,तन्मय शर्मा, माणिक, देव आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।