राजस्थान-देसूरी। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा ) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी देसूरी को ज्ञापन सौपा। देसूरी रेस्टा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ढालोप ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले माह अक्टूबर मे जुलाई 2019 से 5% महंगाई भत्ते बढ़ाने के आदेश किये थे। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया है। जिससे राज्य कर्मचारियों मे हताशा एवं निराशा का भाव व्याप्त है। अतः राज्य सरकार कर्मचारियो के हित मे अतिशीघ्र महंगाई भत्ता बढ़ाने और साथ ही वरिष्ठ अध्यापको के स्थानांतरण मे गृह जिले को प्राथमिकता एवं पारदर्शिता रखने बाबत राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ द्वारा उपखंड अधिकारी देसुरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह ढालोप, गणेशलाल, नारायण भाटी, राजेश चौहान, मोहनलाल मेघवाल, नरहरि मीणा, भेरूलाल, चतुर्भुज वर्मा, प्रकाश देपावत, सिद्धार्थ सांदू, सूरज पूरी गोस्वामी, खेताराम परिहार, नेहपाल सिंह चौहान, रामावतार वर्मा, विजेंद्र सिंह, सुल्तान खान, दिनेश कुमार, जब्बर सिंह सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया