बरुआसागर(झांसी) – झाँसी जाने वाले राजमार्ग पर बरुआसागर थाना क्षेत्र के सँकरी पुलिया के निकट राजमार्ग पर भारी भरकम पेड़ गिर जाने की वजह से राजमार्ग के दोनों और कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।सूचना पर तत्काल बरुआसागर थानां प्रभारी मोके पर पहुँचे।जेसीबी मशीन सहित लोगो की सहायता से काफी मशक्कत उपरांत पेड़ को हटाया जा सका।तब कहीं जाकर कई घण्टो के उपराँत जाम में राहत ना मिल सकी।राजमार्ग पर जाम लगना अब कोई नई बात नही रह गयी है।आये दिन राजमार्ग पर जाम लगता दिखायी पड़ता है।साथ ही बरुआसागर से ही कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने जाम के लिए प्रख्यात बबेडी पुलिया पर भी भारी भरकम जाम लगा हुआ नजर आया।आलम यह रहा कि बबेडी पुलिया पर जाम लगा हुआ । जाम बढते हुए भगुवंतपुरा तक पहुंच गया।क्या मरीज,क्या एम्बुलेंस, क्या राहगीर सभी जाम में फंसे नजर आए।जाम में फंसे हजारों लोग,सैकड़ो वाहन सवार प्रसाशनिक व्यवस्था को कोसते नजर आए।जब राजमार्ग पर आये दिन अकारण जाम होने लगे तो वाहन अथवा अन्य राहगीर समय पर कैसे गन्तव्य तक पहुंचेंगे।बरुआसागर से झाँसी का राजमार्ग पूरा दिन जाम में फंसा हुआ निकला।बबेडी पुलिया के ऊपर पानी बहने की वजह के साथ सँकरी पुलिया के निकट पेड़ धरासायी होने की बजह से राजमार्ग अवरूद्ध होता नजर आया।अकस्मात लगे जाम से दोनों दिशाओं में कई किलोमीटर लम्बा जाम में घण्टो राहगीर फंसे नजर आए।मिलीं जानकारी के अनुसार बरूआसागर-झाँसी राजमार्ग पर लगभग पूरा दिन जाम में लगा हुआ दिखाई पड़ा।सबसे पहले सूचना मिली कि बेतवा नदी के आगे ओरछा तिगैला के मध्य स्थित बबेडी पुलिया के निकट वाहनों के पहिए थम गए।पुलिया के दोनो और वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई नजर आयी।कुछ वाहनों को पुलिया के ऊपर ही बुरी तरह फंसा देखा गया।अभी बबेडी पुलिया के जाम से राहगीरों को निजात ना मिल पाई थी की बरुआसागर थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर झाँसी जाने वाले मार्ग के गिरवधारी मंदिर के निकट राजमार्ग पर एक भारी भरकम पेड़ टूटकर गिर जाने की वजह से एक बार पुनः राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनती नजर आयी।भारी भरकम पेड़ के राजमार्ग पर बिखर जाने की बजह से राजमार्ग एक बार पुनः दिन में जाम की जद में नजर आया।वैसे राजमार्ग पर घण्टो जाम लगने की बात कोई नई नही है।अगर आज से पिछले कुछ हफ़्तों, माह का हिसाब निकालकर देखा जाए तो देखने को मिलेगा की आये दिन राजमार्ग की सँकरी पुलिया,बबेडी पुलिया समेत अन्य स्थानों पर कई घण्टो जाम का दंश इस राजमार्ग पर निकलने वाले राहगीर झेल चुके है।क्षेत्र की जनता ने आये दिन लगने वाले जाम से जल्द ही निजात दिलाने की गुहार उच्चाधिकारियों से की है।
– झाँसी से अमित जैन