मीरजापुर-मामला सिटी विकास खण्ड के बरकछा कला में स्थित राजकीय होम्योपैथी अस्पताल का एडीएम ने सुबह नौ बजे औचक निरीक्षण किया ।वही निरीक्षण के दौरान मिला अस्पताल के गेट पर लटकता ताला देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए अस्पताल के बंद गेट का फोटो खींचकर वापस लौट गए। क्षेत्रवासियों के अनुसार यहाँ पर डॉक्टर कभी कभार आते है और 11 बजे आते है फिर 12 बजे चले जाते है ।मरीजो को यहां से डॉक्टर के इंतजार
के बाद मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है जिससे क्षेत्र के लोग बीमारी से पीड़ित है लेकिन समुचित व्यवस्था नही होने के कारण काफी परेशान है और यहां
पर तैनात कुछ कर्मचारी पास पड़ोस के भी है जो कभी आते ही नही है केवल सरकारी नौकरी लेकर अपने घर पर ही आराम करते है।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट