राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में नवआगंतुक समाहरोह का हुआ भव्य आयोजन

शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कालेज शाहजहांपुर में नवागन्तुक छात्र छात्राओं का फ्रेशर्स-डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नवागन्तुक छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स-डे 2019 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ०प्र० सरकार में कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ० अभय कुमार ने की।
संस्कृतिक एवं क्रीड़ा संभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत आयोजित नवागन्तुक समारोह का आयोजन किया गया। फ्रेशर्स-डे प्रभारी डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व विशिष्ट अतिथि सासंद अरुण सागर थे। यह समारोह प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मंच पर आकर अपना परिचय संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम दिया गया। इसके बाद सीनियर तथा नवीन विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रेम्प शो किया, इसमें तीन राउंड प्रदर्शन परिचय, टेलेंट प्रश्नाेत्तरी में बीएसटीसी प्रथम वर्ष के दीपक सैनी को मिस्टर फ्रेशर एवं बीएसटीसी प्रथम वर्ष की चंचल को मिस फ्रेशर का खिताब दिया।
इस मौके पर सीएमएस डाँ.एम.पी.गंगवार, डॉ० पूजा त्रिपाठी पांडे, डॉ आर्य देश डॉक्टर नीधीश कुमार, डॉ० प्रोफेसर नीरा गोयल, डॉ जयप्रकाश, डॉ० स्वेतांक गोयल, राहुल पालीवाल, विवेक वर्मा, डॉ० देवल अरोरा, उपस्थित रहे।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *