रमज़ान के पवित्र महीने में प्रदेश की कानून व्यवस्था न बिगड़े: सलमान मिया

बरेली- दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया में एक उलेमा किराम की बैठक हुई जिसमे कहा गया कि हाल ही के दिनों में देखा गया है कि कुछ शरारती तत्व रमजान के पवित्र महीने में घर पर परिवार के साथ इबादत कर रहे मुसलमानों को सताया जा रहा है | जिससे मस्जिदों के इमामों व लोगो में गुस्सा है |

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि रमजान शरीफ में लोग घरों में परिवार के साथ इबादत करते हैं और देर रात तक नमाज़ पढ़ते हैं व क़ुरान शरीफ की तिलावत करते हैं और अपने रब को राज़ी करते हैं | इनसब को देखकर शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर प्रदेश की शांति भंग करना चाहते हैं और कानून व्यवस्था को बिगड़ना चाहते हैं | लोग मरकज़ (बरेली शरीफ) में आकर शिकायत कर रहे हैं जिससे काफी लोग गुस्से में हैं | उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में मुरादाबाद में ऐसी घटना देखने को मिली जिसमे हिन्दू संगठन इकठ्ठा होकर ज़ाकिर हुसैन के परिजन व रिश्तेदारों को परेशान किया गया | कल देर रात भोजीपुरा में भी ऐसी घटना हुई जिसमे कुछ शरारती तत्व इकठ्ठा होकर लोगो को प्रताड़ित किया और इबादत करने से रोका मौके पर पुलिस ने भी प्रताड़ित लोगो को परेशान किया और उनकी कोई मदद नहीं की बल्कि मूकदर्शक बनी रही |

सलमान मिया ने बरेली जोन के उच्च अधिकारीयों से आग्रह किया कि इन घटनाओं को संज्ञान में लेंकर जोन के सभी थानों को हिदायत देकर उनकी जवाबदेही सुनिश्चित करें जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था बनी रही और देखा गया है कि रात में नमाज़ के वक़्त शराब भट्टी के पास लोग इकठ्ठा होते हैं जिससे लोगों को दुविधा आ रही है इसपर भी लगाम लगाने की कोशिश करें और लोग इस पवित्र महीने में मस्जिदों व अपने घरो में इबादत कर सकें |

बैठक में मौजूद मौलाना शम्स, मौलाना मोईन बरकाती, मौलाना आबिद अज़हरी, क़ारी मुर्तज़ा अज़हरी, मौलाना ज़ाहिद, मौलाना निज़ामुद्दीन, हाफिज इकराम, डॉ मेहँदी, मोईन खान, नावेद अज़हरी,दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।