बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-18 वर्षो से वीरान पड़ी रबर फैक्ट्री की जमीन पर लगे प्लांट की रीवैल्यूएशन को आए मुंबई कोर्ट के वैल्यूलर के सामने ही रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों ने विरोध जताया।रबर फैक्ट्री की जमीन पर लगे प्लांट की रिवॉल्यूशन करने आए कोर्ट रिसीवर डीआरटी मुंबई और वैल्यूलर मुम्बई हाईकोर्ट भी साथ आये।जैसे ही रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों को पता लगा कि प्लांट की रिवैल्युएशन को मुंबई हाईकोर्ट के रिसीवर के साथ दो अन्य लोग भी आए तो यूनियन के साथ रबड़ फैक्ट्री गेट पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।अल्केमिस्ट कंपनी की तरफ से महेश कुमार ने बताया कि कंपनी की तरफ से नीलामी को लेकर तैयारी भी चल रही है।पिछले दिनों फैक्ट्री देखने के लिए मुंबई के कुछ कारोबारी रबड़ फैक्ट्री आए थे।तब भी उन्हें कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा था और बताया कि कंपनी की तरफ से मुंबई हाईकोर्ट में वैल्यूएशन को लेकर एक रिट दायर की थी उसी रिट पर कोर्ट ने दोबारा से रीवैल्यूएशन के लिए आर्डर कर दिया है उसी कोर्ट के आर्डर पर शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट के रिसीवर एनवी कक्कड़ के निर्देशन पर मुंबई हाईकोर्ट रिसीवर कदम सिंह तथा वैल्यूलर मुंबई हाईकोर्ट नेहुल शाह और फाइनेंस करने बाली बैंक के अधिकारी भी साथ मे आये है।जैसे ही ये अधिकारी शुक्रवार को दोपहर में रबड़ फैक्ट्री गेट पर पहुंचे।उसी दौरान कर्मचारियों को पता लगा तो सैकड़ों की संख्या में रवड फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए और विरोध जताने लगे।जिससे मुंबई हाईकोर्ट से आए वैल्यूलर रिसीवर और अल्केमिस्ट कंपनी की तरफ से आये सभी को बगैर रिवॉल्यूशन के बैरंग लौटना पड़ा।अल्केमिस्ट कंपनी के महेश ने बताया कि आगे भी हम दोबारा रिवॉल्यूशन के लिए आएंगे।एस.एन.सी कर्मचारी संघ के महामंत्री अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों ने रिसीवर के समक्ष इकट्ठा होकर पहले बकाया अदा कराए जाने की मांग की और सभी एक साथ कहा कि जब तक हम कर्मचारियों का फैसला नहीं हो जाता तब तक हम रवड फैक्ट्री को नीलाम नहीं होने देंगे।विरोध करने वालों में प्रमोद कुमार,कैलाश अग्रवाल,ठाकुर सत्येंद्र सिंह,प्रेम प्रकाश गर्ग,निसार खान उर्फ़ मुल्ला जी आदि सैकड़ों की संख्या में रबड़ फैक्ट्री कर्मचारी मौजूद थे।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट