रंजिश के चलते लगाई फसल में आग:सब कुछ हुआ राख

आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र के खिरिडीहा गांव के मुमताज अली अपने 2 बीघा गेहूं के खेत को काटकर लगभग 200 बोझ अपने खेत में रखे हुए थे। रात्रि लगभग 11:00 बजे मुमताज अली के खेत में रखे हुए गेहूं 200 बोझ में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। ग्रामवासियों ने जब खेत में आग लगी देखी तो आनन-फानन में मुमताज अली को सूचना दी किंतु ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित के द्वारा आग पर काबू पाते पाते सारी फसल जलकर राख हो गई। मुमताज अली ने बताया कि लगभग 20,000 की फसल जलकर राख हो गई है। खेत में किसी ने हमसे दुश्मनी निभाते हुए आग लगाया है मौके पर 100 न0 पर पुलिस आई थी उन्होंने तहरीर लिखकर देने की बात कही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप मसोना ग्राम सभा के सिवान में सुबह लगभग 11:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से गौरी शंकर गोंड पुत्र लोधी निवासी मसोना का डेढ़ बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।तो आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।किसी ने जीयनपुर पुलिस को सूचना देदी सूचना पर पहुंची पुलिस दर्जनों सिपाही और दरोगा एव सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी तरफ गांव के अधिकतर हिस्सों में गेहूं कंपाइन मशीन से काट दिया गया था जिसेसे परेली जल रही थी और पूरा सिवान आग बुझाने में गांव के लोग लग गए आग फैलती गई और लगभग 40–50 बीघे खेत के चपेट में ले लिया। गनीमत थी कि इस समय गेहू काट दिया गया था और परेली के अवशेष रह गए थे। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो जाती पर ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया आग बुझाने में ग्रामीणों ने लाठी डंडे आदि का प्रयोग कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।