लखनऊ-प्रदेश की योगी सरकार ने अभिभावकों की मांग पर स्कूलों की मनमानी को देखते हुए बडा फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार योगी सरकार की कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जिसके अन्तर्गत स्कूलो मे फीस बढोत्तरी पर अब नई व्यवस्था लागू की जायेगी। जिसके चलते फीस नियंत्रण पर सरकार नया बिल लाएगी।अब फीस पारदर्शी तरीके से ली जाएगी। फीस सालाना की बजाय 6या3 महीने की फीस ली जाएगी। कापी किताब खरीदने के लिए अभिभावक अब स्वतंत्र होंगे। पाच साल से पहले स्कूल ड्रैस नही बदला जाएगा। 5 से 7 % से ज्यादा नही बढा सकते फीस। शिक्षक के मासिक वेतन मे बढोत्तरी के अनुपात में फीस बढोत्तरी की जायेगी। योगी सरकार के इस फैसले से स्कूलों मे व्यावसायिक गतिविधियों पर अब रोक लग जायेंगी ।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट
योगी सरकार ने अभिभावकों की मांग पर लिया फैसला
