झाँसी। समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर व फूलपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्पित प्रत्याशियों की जीत होने पर महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग के नेतृत्व में इलाइट चौराहे पर मिष्ठान वितरण कर ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया !
खुशी के इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाए, बसपा के कार्यकर्ताओं में भी हर्ष का माहौल रहा।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव जीत पर मिष्ठान वितरण करते हुए गोरखपुर व फूलपुर जनता का आभार व्यक्त किया ! महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी जी की सरकार के खिलाफ वोट डाला ! लगातार वहां से जीत रहे थे किंतु जनता ने उनके झूठे वादों से बाहर निकलकर वोट किया, अब योगी जी और केशव प्रसाद मौर्य जी को नैतिकता की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
इस अवसर पर उन्होंने जनता व प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को बधाई दी ।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना ने कहा कि जनता ने वर्ष 2012 से 2017 तक किए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है ! प्रदेश की जनता ने धर्म के नाम पर बांटने वालों को करारा तमाचा मारा है । इस अवसर पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी की जीत पर बहन मायावती जी को बधाई दी और कहा कि वर्ष 2019 का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दौरान शकील खान, उमा यादव, अबरार अली , पवन झा सारथी, प्रतिपाल सिहं यादव, यशेन्द्र राजपूत, महेश कश्यप, जवाहर सिंह भूरे, संग्राम सिंह यादव , बृजेंद्र यादव, आमिर खान,विजय झासिया , कपूर सिंह यादव, जाहिद मंसूरी, विश्व प्रताप सिंह, फारूक शेख, आरिफ खान, सन्नी यादव, हनीफ मंसूरी , नीलू बुंदेला, हरिओम शर्मा, ठाकुर हर्ष सोलंकी ,विजय पहारिया, राहुल माल्या, अजय झासिया, विजय बरार , प्रशांत बरगढ़, अशरफ इकबाल , प्रिंस भुसारी , ज्ञान सिंह कुशवाहा, राजेंद्र भारती ,भवानी सिंह मिनी , शेर सिंह, हमीद खान, नवीन यादव, महेश रिछारिया बसपा,पर्वत पाल बसपा,सुनील अहिरवार बसपा,तबरेज मंसूरी बसपा, चन्द्रशेखर रायकवार बसपा, निर्भल राजपूत बसपा उपस्थित रहे आभार जिला मीडिया प्रभारी आरिफ खान ने व्यक्त किया।
-उदय नारायण ,झांसी