यूबीआई बैंककर्मी के घर में घुस कर किया लूट का प्रयास

चन्दौली- मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत विकास नगर मुहल्ले में किराए पर रह रहे एक बैंककर्मी के घर में घुस कर लूट का प्रयास कर रहे बदमाश ने विरोध करने पर वृद्ध महिला का गला काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगी। इसी बीच बदमाश मोका देख फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि नितेश चहनियां स्थित यूबीआई में कार्यरत है। वह अपनी 60 वर्षीय माँ मनोरमा देवी व एक मित्र जो उसी बैंक में कार्यरत है। उसके साथ विकासनगर स्थित शिवमोहन लाल के मकान में किराए पर निवास करता है। शुक्रवार को वह ड्यूटी चला गया था। इसी बीच अपराह्न बदमाश उसके आवास में घुस गये और उनकी माँ से उनके बारे में पूछा। मनोरमा देवी ने बताया कि नितेश बैंक गया हुआ है। इतना सुनते ही बदमाशों ने मनोरमा का गला पकड़ लिया और धारदार हथियार से काट दिया। जिसके बाद वह अचेत होकर गिर गईं। बदमाश उनके घर में रखे बेड-दीवान से कीमती चीज व नगदी लेकर फरार हो गये। जैसे ही मनोरमा देवी को होश आया उन्होंने किसी प्रकार पड़ोसी को सूचना दी। जिसपर पड़ोसी ने तत्काल नितेश को मोबाइल से काल करके घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही नितेश अपने मित्र के साथ अपने आवास पहुंचा तो वहां की हालत देखकर उसके होश उड़ गये। उसने तत्काल 100 डायल पुलिस को सूचना देकर अपनी घायल पड़ी माँ को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। उसने बताया कि मामला पूरी तरह से लूट का है। घर से सामान भी गायब है। माँ का इलाज कराने के बाद क्या-क्या सामान गायब हुआ है इसको देखा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इस बाबत सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि घटना की जनकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया लूट की घटना नहीं प्रतीत हो रही है। हालांकि उनके बैंककर्मी पुत्र नितेश जो चहनियां में यूबीआई में कार्यरत हैं उन्होंने बताया है कि सामान बिखरा हुआ है,लूट हुई है। जांच की जा रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *