बिजनौर/ शेरकोट – यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन के जिला यूनिट बिजनौर का वार्षिक चुनाव डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता प्रदेश सह संयोजक चुनाव पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार विकार अंजुम अध्यक्षता में निर्विरोध शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मंगलवार को शेरकोट के मोहल्ला चौधरी आर स्थिति किंग ऑफ न्यूज़ समाचार पत्र के प्रधान कार्यालय पर जिला बिजनौर के पत्रकारों की बैठक हुई जिस का संचालन पंडित दिनेश शर्मा ने किया सभा में यूपी वर्किंग जनलिस्ट यूनियन की जिला यूनिट बिजनौर का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विरोध संपन्न हुआ सभा में डॉक्टर विजेंद्र कुमार गहलोत को जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी को जिला महामंत्री एवं भूपेंद्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू कोर्ट जिला उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया सभा को डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता डॉक्टर विजेंद्र कुमार गहलोत भूपेंद्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू विकास जी ने संबोधित किया तथा पंडित दिनेश शर्मा लव कुश कुमार प्रद्युमन सिंह आरैनद कुमार शर्मा S भारती इंतजार अहमद मंसूरी मोहम्मद आकिब सिद्दीकी तरुण कुमार संजीव कुमार अंकुर मित्तल रविंद्र कुमार वसीम अहमद अरविंद कुमार सहित अनेक पत्रकार गण उपस्थित थे ।
रिपोर्ट पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम