लखनऊ- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के लिए प्रभात कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सदस्य (शासकीय सेवा) के लिए प्रेम कुमार सिंह का नाम फाइनल कर दिया है.
भर्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की साख बचाने की जिम्मेदारी प्रदेश के तेज तर्रार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रभात कुमार की होगी. सरकार ने उन्हें आयोग का अगला अध्यक्ष बनाने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद नियुक्ति की फाइल राज्यपाल राम नाईक के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई थी.
राज्यपाल राम नाईक मुंबई से लौटे और उन्होंने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. प्रभात कुमार के नाम पर मुहर लगा दी. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही प्रभात कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि प्रभात कुमार एक जुलाई को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं. आयोग के वर्तमान अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।