युवा आर्य चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ

नागल/ सहारनपुर – जिला आर्य वीर दल सहारनपुर के तत्वाधान में .आर्य वीर दल शाखा नागल बढेडी
द्वारा एक विशाल आर्य युवा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन एमएलडी पब्लिक स्कूल नागल में किया गया । शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश डावर अध्यक्ष एम.एल.डी.पब्लिक स्कूल ने भगवा ध्वज पर फहरा कर किया। रमेश डावर ने इस शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ,युवकों में बढ़ती हुई बुराइयों .जैसे नशाखोरी, बिगड़ते हुए संस्कार, नैतिक मूल्यों की गिरावट में सुधार ,अनुशासित दिनचर्या ,व्यक्तित्व विकास ,राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन, मानव प्रेम, शारीरिक व्यायाम, प्राणायाम आदि के माध्यम से आत्मरक्षा, वैदिक संस्कृति की विचारधारा व मान्यताओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है ।उन्होंने कहा कि भारत की भावी पीढ़ी को सुधारने के लिए आर्य समाज नागल बढेडी का यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है ।जो भारत देश के लिए इस शिविर के द्वारा उत्तम नागरिक तैयार कर रहे हैं ।इस शिविर के मुख्य व्यायाम शिक्षक आचार्य कर्मवीर जी ने कहा कि बच्चों को गुरुकुल जीवन शैली का उदाहरण देते हुए शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, गांव चैन्देना से आए व्यायाम शिक्षक राजेश जी ने बच्चों को अनुशासन का पालन करने को कहा ,उन्होंने बताया कि जीवन में इस से होने वाले लाभ अतुलनीय हैं . इस शिविर में लगभग 300 बच्चों को संस्कारित करने के लिए 15 व्यायाम शिक्षक, और अनेक कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा। जिनमें मुख्य रुप से विनोद आर्य, सतेन्द्र वैदिक , विपिन आर्य, अनुज आर्य ,ओमबीर आर्य , सुनील चौधरी,विजयपाल आर्य, हेमंत आर्य ,गजेंद्र आर्य, विपिन मलिक ,आर्य वीर दल के संचालक मास्टर कोमल सिंह आर्य, अरविन्द शास्त्री जी गुरुकुल विद्यापीठ, अवनीश आर्य प्रधान आर्य समाज सहारनपुर, प्रेम बत्रा ,सतीश बत्रा, प्रशांत शमी आदि उपस्थित रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।